प्रदीप साहू – खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा कथित तौर पर महिला कोच के साथ हुए प्रकरण को लेकर फौगाट खाप ने सरकार को सीधे रूप से कड़े लहजे में चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत बुलाकर कड़े फैसले लेंगे। इस दौरान खाप ने एसआईटी की बजाये केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग करते हुए मंत्री पर दर्ज एफआईआर अनुसार गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। खाप ने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया।
चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। करीब दो घंटे चली खाप की मीटिंग में मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंत्री संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उनमें महिलाओं के प्रति सहानुभूति है तो तुरंत कार्रवाई करें।
Read Also – सोनीपत में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन निगम कार्यालय का किया घेराव शहर में भी निकाला जुलूस
मीडिया से बात करते हुए खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि सरकार को सोमवार तक अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो दूसरी खापों के साथ मिलकर महापंचायत करते हुए बड़े फैसलें लंेगे। उन्होेंने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी महापंचायत में बुलाएंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

