भरत के किरदार पर भारी सनकी दरोगा, अयोध्या की रामलीला में दाढ़ी मूछों में दिखेंगे भरत

दिल्ली। (रिपोर्ट- विश्वजीत झा) राम नगरी अयोध्या की रामलीला में इस बार भरत के किरदार पर सनकी दरोगा का किरदार भारी पड़ता नजर आ रहा है और यही वजह है कि अयोध्या की रामलीला में भरत दाढ़ी मूछ में नजर आएंगे। कोरोना काल में अयोध्या में रामलीला का भव्य आयोजन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरयू तट अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय पर किया जाएगा ।

क्या कभी आपने ऐसी कल्पना की है कि रामलीला में राम, लक्ष्मण और शत्रुघ्न बिना दाढ़ी मूंछ के हों और भरत की दाढ़ी मूंछ हो। सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, पर इस बार अयोध्या की रामलीला में ऐसा ही होने जा रहा है। दरअसल अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की भूमिका निभाने जा रहे हैं। कोरोना काल में रवि किशन ने अपने लुक में बदलाव किया है और अब वह दाढ़ी मूछ रख रहे हैं।

रवि किशन इन दिनों सनकी दरोगा नाम की वेब सीरीज कर रहे हैं। सनकी दरोगा के किरदार में रवि किशन दाढ़ी मूछ में हैं। इस बीच अयोध्या की रामलीला का आयोजन भी होने जा रहा है। जिसमें रवि किशन भरत की भूमिका निभाएंगे, पर वेब सीरीज में सनकी दरोगा के लुक में बदलाव ना आए, इसके लिए रवि किशन ने भरत के किरदार को भी दाढ़ी मूछ में ही करने का फैसला कर लिया है। हालांकि रवि किशन उन अभिनेताओं में हैं जिन्होंने रामलीला में सीता का किरदार भी निभाया है। लिहाजा इंतजार अब इस बात का रहेगा कि लुक से समझौता करने के बावजूद रवि किशन भरत के किरदार को कितना दमदार बनाते हैं।

आपको बता दें, गोरखपुर से बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद एवं भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी अयोध्या में होने जा रही रामलीला में किरदार निभाते नजर आएंगे। राम मंदिर निर्माण के सुअवसर पर इस बार अयोध्या में विश्व की सबसे बड़ी रामलीला होने जा रही है जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म स्टार नजर आएंगे, जैसे विंदु दारा सिंह हनुमानजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे और वहीं शहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के मद्देनजर इस साल राम नगरी अयोध्या में होने जा रही यह रामलीला दर्शकों को ऑनलाइन दिखाई जाएगी। रामलीला मैदान में एक सीमित संख्या में ही लोगों को एंट्री मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter