कर्नाटक में हिजाब विवाद पर लगातार स्थिति बिगड़ रही है। कर्नाटक हाईकोर्ट में एक ओर जहां हिजाब विवाद पर सुनवाई हो रही थी वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर माहौल तनावपूर्ण था। इस बीच शिमोगा में धारा– 144 लगा दी गई। इसके साथ ही सरकार की ओर से कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि अगर उनको लगता है कि उनके यहां पर भी माहौल खराब हो रहा है तो वो भी 2-3 दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं।
Read Also कांग्रेस और भाजपा के मतदाताओं से अपील, उत्तराखंड के नवनिर्माण के खातिर एक बार AAP को दें वोट- Arvind Kejriwal
कर्नाटक में कई स्कूल–कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल–कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर आज ही सुनवाई हो रही है।
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद पिछले महीने तब शुरू हुआ जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज आई थीं। जबकि कॉलेज प्रशासन की ओर से हिजाब पहनने पर पांबदी लगाई हुई थी। इसी के बाद से दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब पर विवाद शुरू हो गया और अब स्थिति काफी खराब हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
