New Year and Christmas in Manali: दिसंबर का महीना खत्म होने को है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में क्रिसमस और नया साल मनाने की तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं।होटलों में सैलानियों को लुभाने के लिए डीजे से लेकर देर रात की पार्टियों तक तरह-तरह की पेशकश दी जा रही हैं।कुछ होटल रहने-खाने पर खास छूट दे रहे हैं तो कई होटलों की चमक-दमक क्रिसमस ट्री, रोशनी और दूसरे सजावटों से बढ़ गई है।
Read also- Bollywood: पुष्पा-2′ के निर्माताओं ने भगदड़ पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपये किए दान
होटल कारोबारियों का मानना है कि बर्फ से ढकी घाटी त्योहारी मौसम में सैलानियों को ज्यादा आकर्षित करती है। लोग ‘व्हाइट क्रिसमस’ मनाने के लिए ऐसी जगहों पर जाना खूब पसंद करते हैं।टूरिज्म सेक्टर की पेशकश एक से बढ़कर एक है। उम्मीद है कि इस साल सैलानियों को कुल्लू-मनाली में यादगार क्रिसमस और नया साल मनाने का मौका मिलेगा।
Read also- Bollywood: मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
सुनीत पीटर, होटल मालिक: हमारे पास क्रिसमस फादर भी है, जो कि हमारा 25 को हम लॉन्च करते हैं यहां पर, पूरा ग्राउंड में वो घूमता है, सैलानियों को मजा आता है। नए साल के लिए हमने लोक नृत्य, डीजे पार्टी और गाला डिनर का आयोजन किया है, न केवल क्रिसमस के लिए बल्कि नए साल के लिए भी, दोनों के लिए। सैलानियों का 100% यही होता है दिमाग में कि बर्फ मिले उन्हें। हमें भी यही है कि बर्फ अगर आती है तो हमारे पास बुकिंग का लेवल बहुत ज्यादा हो जाएगा। पूरे मनाली की बात कर रहा हूं और हमारे होटल में भी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
