कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज अस्पताल से छुट्टी हो गई है। कोरोना से जंग जीते अमित शाह छुट्टी मिलने के बाद शाम 5 बजकर 58 मिनट पर अस्पताल से बाहर निकले।
आपको बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”
मेदांता अस्पताल में 2 अगस्त से जारी इलाज के बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। फिलहाल वह डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कुछ दिन अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में रहेंगे। मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया।
कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ। @medanta
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि “आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

