नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): राजस्थान के उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस बीच उदयपुर हत्याकांड का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद राजनीतिक घमासान भी बढ़ गया है। उदयपुर हत्याकांड का पाक कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल का गला काटने वाले दोनों आरोपी पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए थे। यह संगठन 100 से ज्यादा देशों में सक्रिय है और इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए कई तरह के ऑनलाइन कोर्स भी चला रहा है।इससे पहले भारत में इस इस्लामी संगठन पर धर्मांतरण के भी आरोप लग चुके हैं।केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राजस्थान की घटना को जघन्य आतंकी घटना बताया है।
राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की जघन्य हत्या को आतंकी घटना मानते हुए UAPA Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजस्थान के डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ‘दावत-ए-इस्लामी’ नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। ये दोनों इस्लामी संस्था के ऑनलाइन कोर्स से जुड़े हुए हैं। दावत-ए-इस्माली संगठन पर कई बार धर्मांतरण के आरोप भी लगे हैं। यह संगठन अपनी वेबसइट पर एक न्यू मुस्लिम कोर्स भी संचालित करता है। यह कोर्स भी पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसका उद्देश्य धर्मांतरण कर नए-नए मुसलमानों को इस्लामी शिक्षाओं से रूबरू कराना है। इस कोर्स के माध्यम से धर्मांतरण करने वालों को जिहादी बनने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।
Also Read Modi Cabinet Decisions: सरकार ने घरेलू कच्चा तेल उत्पादकों को दी बड़ी छूट, जानें इससे क्या होगा फायदा
राजस्थान के उदयपुर में हुए इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बीजेपी हमलावर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना को बड़ी घटना बनाते हुए दोषियों को सख्त सजा मिलने की बात कही है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता कि इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो।
राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। इस मामले में ट्रांस बॉर्डर कनेक्शन समेत डिजिटल एविडेंस की भी जांच की जा रही है साथ ही मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंप दी गई है।NIA ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एनआईए की चार सदस्यीय टीम को उदयपुर भेजा गया था। NIA के सीनियर रैंक के अधिकारियों की टीम उदयपुर भेजी गई थी। साथ ही IB के अधिकारी केद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं।इस मामले मे जेहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका के मद्देनजर रेडिकल ग्रुप के संबंध क्या ग्लोबल टेरर ग्रुप से है? इस पर भी जांच हो रही है।कुछ दिन पहले अलकायदा ने धमकी भी दी थी कि कई बड़े शहरों में हमले होंगे।इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
