Hoshiarpur Crime News : होशियारपुर में नौ सितंबर को पांच साल के एक बच्चे की निर्मम हत्या के बाद, ग्राम पंचायतों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी करने का फैसला किया है।कई सरपंचों ने बिना वैध दस्तावेजों वाले प्रवासी मजदूरों को अपने गांवों में रहने की अनुमति नहीं देने का संकल्प लिया है। होशियारपुर में नौ सितंबर की शाम को अपने घर के बाहर खेलते समय अगवा किए गए पांच साल के एक बच्चे का शव अगले दिन शहर के पुर हिरन इलाके के एक श्मशान घाट पर मिला। मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर मनके यादव को गिरफ्तार किया है. Hoshiarpur Crime News
Read also-Sports News: इंडिया टीम की जर्सी का नया स्पॉन्सर होगा Apollo टायर्स, 579 करोड़ में …
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लड़के का अपहरण किया, उसके साथ कुकर्म किया और फिर उसका गला घोंट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए।इस घटना से होशियारपुर शहर और आसपास के गांवों में व्यापक आक्रोश है।इल मामले को लेकर चक साधु, नंदन, सिंहपुर, बस्सी बहियान, दादा, किला बरून, इलाहाबाद, बिलासपुर और आनंदगढ़ समेत लगभग 20 गांवों के सरपंचों ने बजवाड़ा में एक बैठक की.Hoshiarpur Crime News
Read also- Indore Road Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक बना मौत का कारण, ली 3 लोगों की जान
उन्होंने एक प्रस्ताव पारित किया कि पंचायतें अब उन प्रवासी मजदूरों के आधिकारिक दस्तावेजों को सत्यापित नहीं करेंगी, जिनके पास पंजाब सरकार का वैध पहचान पत्र नहीं है।उन्होंने ये भी फैसला लिया कि वैध दस्तावेजों के बिना प्रवासियों को उनके गांवों में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।सरपंच ने आगे कहा कि किराए पर रह रहे प्रवासी मजदूर ऐसा तभी कर सकते हैं, जब उनके मकान मालिक उनकी पूरी जिम्मेदारी लें और पंचायत को एक लिखित वचन दें.Hoshiarpur Crime News