‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अब तक की कमाई 104.98 करोड़ के पार

housefull-5-akshay-kumars-housefull-5-has-performed-brilliantly-at-the-box-office-has-earned-104-98-crores-so-far-housefull 5 box office, housefull 5 collection, housefull 5 day 3 collection, housefull 5 box office collection, housefull 5 day 3 collection, akshay kumar, Housefull 5, housefull 5 collection, housefull 5 box office collection, housefull 5 starcast, housefull 5 box office report, akshay kumar, sajid nadiadwala. housefull 5 review, housefull 5 public reaction- #akshaykumar, #LatestNews, #Housefull5, #BollywoodComedy, #movienight, #familyentertainment, #LaughOutLoud, #MustWatchFilm, #BoxOffice, #SajidNadiadwala, #BoxOfficeCollection, #StarCast-youtube-facebook-twitter-amazon-google-entainment news in hindi

‘Housefull 5’: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। निर्माताओं ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

Read Also: बीमारियों से रहना है दूर? सुबह उठते ही करें ये जरूरी काम

तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। ये फिल्म शुक्रवार (छह जून) को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी भूमिका निभाई है।

Read Also: 29 साल के निकोलस पूरन ने चौंकाया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

प्रोडक्शन बैनर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया। कैप्शन में लिखा, “बेशुमार हंसी, एक हाउसफुल दिल। आपने जो प्यार बरसाया, जोर से चीयर किया और हमारे साथ इस सफर में शामिल हुए—उसके लिए धन्यवाद! #Housefull5 अब सिनेमाघरों में! आज ही टिकट बुक करें।” फिल्म “हाउसफुल 5” ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले वीकेंड में इसका नेट कलेक्शन 91.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब तक फिल्म की कुल नेट कमाई 104.98 करोड़ रुपये हो चुकी है। ये फिल्म ‘हाउसफुल’ सीरीज की पांचवा पार्ट हैं। इसका पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था। इसके बाद दूसरा पार्ट 2012, तीसरा पार्ट 2016 और चौथा पार्ट 2019 में आया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *