Kangana On Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. हर किसी के मन में शादी को लेकर खोफ बना हुआ हैं. आपको बता दें कि 29 साल का राजा आपनी पत्नी सोमन के साथ मेघालय में हनीमून के लिए गया था. उसी दौरान राजा का बेरहमी से मर्डर हो गया और ये मर्डर राजा की पत्नी और उसके प्रमी ने मिलकर अंजाम दिया.वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए इसे क्रूर, जघन्य और पूरी तरह से बेतुका बताया है.Kangana On Raja Raghuvanshi Murder Case
Read also-बीमारियों से रहना है दूर? सुबह उठते ही करें ये जरूरी काम
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इसंटाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखी और उस पोस्ट पर लिखा- “यह कितना बेतुका है!! एक युवती शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता – पिता से डरती है लेकिन वह सुपारी देकर और सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लेडड मर्डर का प्लान कर सकती है. यह बात मेरे दिमाग में सुबह से चल रही है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूँ !!! उफ्फ़ अब सिरदर्द हो रहा है!! वह तलाक भी नहीं ले सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती थी.
Read also- अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन, अब तक कर चुकी है 104.98 करोड़ की कमाई
कंगना ने आगे लिखते हुए कहा कि “कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख. मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं लेकिन यह सच नहीं है. बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है?..अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें.