IQ लेवल का अधिक होना खतरनाक कैसे ? रिसर्च में हुआ ये खुलासा !

आमतौर पर बच्चों में IQ का ज्यादा होना अच्छा माना जाता है। इससे लोग बच्चों की बुद्धिमता के स्तर को मापते हैं। मगर सामने आई एक रिसर्च में IQ लेवल का ज्यादा होना भी बेहद खतरनाक माना जा रहा है। रिसर्च के मुताबिक ऐसे बच्चों में ADHD(ध्यान अभाव अति सक्रियता विकार) होने का खतरा ज्यादा होता है। इससे बच्चों के मानसिक विकास और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

Read Also: Assam Bypolls: असम में जारी है मतदान, दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए

बच्चों में IQ लेवल का अधिक होना खतरनाक कैसे ?

बच्चों में आईक्यू लेवल का अधिक होना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह कई चुनौतियों का कारण बन सकता है। जैसे- उच्च IQ वाले बच्चों पर अक्सर अधिक दबाव डाला जाता है, जिससे वे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे अवसाद, चिंता, तनाव का शिकार और आत्महत्या के विचारों से भी ग्रस्त हो सकते हैं। उच्च IQ वाले बच्चे अधिक संवेदनशील हो सकते हैं, जिससे वे छोटी-छोटी बातों से भी प्रभावित हो सकते हैं। उच्च IQ वाले बच्चे आत्म-सम्मान और ईगो से ग्रस्त हो सकते हैं, अगर वे अपनी क्षमताओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

ADHD क्या है ?

ADHD (अटेंशन डिफिशिएंसी हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) के होने की अक्सर बच्चों के मानसिक विकास के दौरान 3 साल से 12 साल की उम्र में ज्यादा संभावना रहती है। ये एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, जो बच्चों और वयस्कों में भी हो सकता है। इसके लक्षण हैं जैसे- ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई (अटेंशन डेफिसिट) आना, अत्यधिक गतिविधि (हाइपरएक्टिविटी) और इंपल्सिविटी (अनियंत्रित व्यवहार), भूलना, कार्यों को पूरा करने में कठिनाई होना समय प्रबंधन में कठिनाई आना, तनाव, चिंता और मूड स्विंग्स इत्यादि। ये मुख्यत: तीन प्रकार का होता है। प्रीडोमिनेंटली इंपल्सिव-हाइपरएक्टिव टाइप, प्रीडोमिनेंटली इनएटेंटिव टाइप और कंबाइंड टाइप। ये बीमारी बच्चों में जेनेटिक्स, मस्तिष्क की संरचना में बदलाव के कारण, पर्यावरणीय कारकों के चलते या अन्य कारण से हो सकती है।

Read Also: वायनाड लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी कतारें

हाई IQ और ADHD के बीच संबंध

हाई IQ और ADHD के बीच प्रमुख संबंध है, जिस पर कई शोध और विचार-विमर्श हुए हैं। इसमें जो खास कनेक्शन है वो ये कि दोनों में मस्तिष्क की असामान्य गतिविधि शामिल है। दोनों में संज्ञानात्मक क्षमताओं में असामान्यताएं होती हैं और दोनों स्थिति में ही व्यक्तिगत और सामाजिक चुनौतियाँ हो सकती हैं। इसके साथ ही बच्चों को सामाजिक रिश्ते बनाने में दिक्कत आती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *