Uttarakhand: उत्तराखंड में चमोली जिले के बद्रीनाथ में सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में फंसे तीन और लोगों को बचाया गया है। घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि फंसे हुए मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर समेत दूसरे राज्यों से हैं। SDMA ने 10 मजदूरों की लिस्ट जारी है। हालांकि वो किस राज्य से हैं इलाकों लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
Read Also: CM हिमंत बिस्वा सरमा: राज्य को बिजनेस समिट में 5.18 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले
प्रदेश के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बद्रीनाथ धाम से छह किलोमीटर आगे ये घटना हुई। सेना ने बताया कि हिमस्खलन सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच हुआ, जिससे आठ ‘कंटेनरों’ और एक शेड के अंदर मौजूद श्रमिक दब गए। त्वरित प्रतिक्रिया टीम को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया जिसमें ‘आइबेक्स ब्रिगेड’ के 100 से ज्यादा कर्मी शामिल है, जिन्हें विशेष रूप से अधिक ऊंचाई वाले बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
Read Also: Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर हुई बारिश
टीम में चिकित्सक और एम्बुलेंस शामिल है। सुमन के मुताबिक स्थिति गंभीर है क्योंकि ‘कंटेनर’ छह से सात फुट बर्फ के नीचे दबे हुए हैं। ये मजदूर सेना के आवागमन के लिए नियमित रूप से बर्फ हटाने का काम करते हैं । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना, सीमा सड़क संगठन, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खराब मौसम, लगातार बर्फबारी और भीषण ठंड के बीच बचाव और राहत कार्य शुरू किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
