(अजय पाल)-कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आयी।कर्नाटक में भारतीय वायु सेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।एयरक्राफ्ट में दो महिला समेत दो पायलट मौजूद थे।यह दुर्घटना चामराजनगर के मकान गांव के पास की है। फिलहाल इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट में आग की लपटें और धुआं नजर आ रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की जानकारी दी।वायुसेना ने बताया किरण ट्रेनर विमान ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।हालांकि यह दुर्घटना कैसी हुई फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए। दोनों पायलटों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की जानकारी दी।वायुसेना ने बताया किरण ट्रेनर विमान ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।हालांकि यह दुर्घटना कैसी हुई फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए। दोनों पायलटों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
कर्नाटक में एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग- बता दे कि 27 मई को कर्नाटक के बेलगावी में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। यह एयरक्राफ्ट साबरा एयरपोर्ट के पास टू सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी। वहीं इससे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

