Mallikarjun Kharge:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतते हैं, तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा।झारखंड के हजारीबाग में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को गलत बताया और पीएम को “अडाणी और अंबानी” को गिरफ्तार करने की चुनौती दी।
Read also-हरियाणा में कक्षा 10 का रिजल्ट हुआ जारी, 95.22 फीसदी बच्चे हुए पास-ऐसे देखें परिणाम
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र खतरे में है और जनता भी खतरे में है। अगर आपके पास मौलिक अधिकार नहीं हैं, तो आप गुलाम बन जाएंगे। अगर इस बार मोदी जीत गए, तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा।”उन्होंने आगे कहा कि इस बार मोदी का सत्ता में लौटना नामुमकिन है।खरगे ने ये भी कहा कि जिन लोगों ने चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को चंदा दिया, उन्हें बड़े-बड़े ठेके मिल गए।
“संविधान और लोकतंत्र ये खतरे में हैं और ये जब खतरे में हैं, तो यहां पर बैठने वाले सभी लोग खतरे में हैं, क्योंकि अगर वोटिंग का अधिकार आपको नहीं, नौकरियों का अधिकार आपको नहीं और जो आपको बुनियादी हक मिले हैं जिसको हम मौलिक अधिकार कहते हैं। अगर वही नहीं है तो कोई काम के नहीं रहेंगे जैसा कि आजादी के पहले हम गुलाम थे। आदिवासी, दलित, पिछड़े ये सभी लोग गुलाम के जैसे थे। अगर फिर संविधान चला गया, फिर हम गुलाम बनेंगे और फिर गुलाम बनके ही रहेंगे और जितने भी लोग ये चाहते हैं कि अपने हकों की रक्षा करें, अपने बुनियादी हक की हिफाजत करें, तो वो संविधान को सपोर्ट करें और कांग्रेस पार्टी और गठबंधन को सपोर्ट करके आगे बढ़ें।
Read also-मध्य प्रदेश: इंदौर में पर्चा वापस लेने वाले कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
वो सिर्फ जो भी अमीर है, अडाणी-अंबानी जैसे लोगों को उनका सोच करते हैं और हमको बोल रहे हैं कि कांग्रेस वाले अडाणी-अंबानी घर से ट्रक निकल रहे हैं और उसी लिए कांग्रेस वाले बात नहीं कर रहे। अरे, भई ईडी तुम्हारे पास है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तुम्हारे पास है और सीबीआई तुम्हारे पास है। अगर कांग्रेस के घर को जा रहा था तो तुम क्या सो रहे थे? क्या हेमंत सोरेन को कुछ सबूत नहीं, उनको पकड़ते हो। अडाणी-अंबानी को क्यों नहीं पकड़े? ट्रक में पैसा आ रहा है, बस में पैसा आ रहा है, जीप में पैसा आ रहा है, तुम क्या कर रहे थे। हेमंत सोरेन के पैसे तुमको मिलते हैं, लेकिन अडाणी-अंबानी के पैसे नहीं मिलते।”
( SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter