Bihar News: बिहार के अररिया जिले के जोगीपुर इलाके में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक मां ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी।पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय पल्लवी ने अपने देवर से शादी की थी, जिससे उसकी मां नाखुश थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि पल्लवी की मां ने कुछ लोगों को बुलाकर गोलीबारी कराई, जिसमें पल्लवी को दो गोलियां लगीं। उसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है और वह फिलहाल सुरक्षित है।पुलिस का कहना है कि आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read Also: ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत
मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ: जो एक महिला है पल्लवी कुमारी जोकि नरपतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ग्राम जोगीपुर की। जो पल्लवी की बड़ी बहन से उसकी शादी हुई थी उसके हसबैंड की उसको छोड़ के पल्लवी से उसको साली से इससे शादी कर लिया लव-मैरिज उसके बाद ये बाहर भी गए थे और जब लव-मैरिज ये कर लिए साली से इसके आक्रोश में पल्लवी की मां जो जोगबनी के थाना क्षेत्र की रहने वाली है वो आरोप है कि उसके द्वारा ही और आदमी को बुलाकर गोली मारा गया है। उसमें दो गोली पल्लवी कुमारी को लगी है। हालांकि उसके बाद उसको इलाज के लिए भेजा गया है और अभी वह बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया गई हुई है और वो अभी खतरे से बाहर है।”