कैथल जिला के सात ब्लॉक में जिला परिषद् और पंचायत समिति का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, जिला प्रशासन और पुलिस ने किये थे पुख्ता प्रबंध

HARYANA LATEST NEWS, कैथल जिला के सात ब्लॉक में जिला परिषद् और......

(नवीन मलहोत्रा): पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में आज 30 अक्टूबर को सुबह सात बजे जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति के सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया था । जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किये गए व्यापक पर्बंधो और सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदाता सात बजे से पहले मतदान केंद्रों पर आकर अपना वोट डालने के लिए लाइनों में लग गए थे । मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने के कारण मतदाता बड़े आराम से शांतिपूर्वक मतदान केन्द्रो पर आकर अपने मत का प्रयोग करते रहे। मतदान को निष्पक्ष व शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिला पर्शासन द्वारा किये गए पूरे पर्बंधो के कारण दोपहर तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में बेहद उत्साह दिखाई दिया इस के साथ साथ बुजुर्ग पुरुष और महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी जोश देखा गया , वे अपने परिवार के सदस्य के सहयोग से मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करते देखे गए। दोपहर एक बजे तक कैथल जिला में लगभग 35 प्रतिशत मतदान हुआ।

कैथल जिला के गांव पटी अफगान में बने मतदान केंद्र के पी ओ वीरेंदर कौशिक और गांव देवी गढ़ में पहुंचे सेक्टर सुपरवाईजर कुलदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए व्यापक पर्बंधो से मतदान प्रक्रिया बड़े सुचारु ढंग से चलती रही। मतदान परिसर के गेट पर पुलिस के जवानो द्वारा अंदर आने वाले लोगो का परिचय पत्र चेक करके उन्हें अंदर मतदान के लिए आने दिया। उन्होंने कहा कि सुबह पुरे सात बजे चुनाव उम्मीदवारों के एजेंटो के सामने मतदान शुरू कर दिया गया और लोग मतदान केन्द्रो के गेट पर लाईनो में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। पुलिस ए एस आई अनवर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मतदान केन्द्रो पर पुरे सुरक्षा प्रबंध किये गए है , उन्होंने कहा कि मतदान परिसर के गेट पर पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है जो अंदर आने वाले लोगो के परिचय पत्र देख कर उन्हें मतदान केंद्र में आने देते है , वैसे भी मतदान काफी शांतिपूर्वक चल रहा है।

इस पंचायती राज के चुनावो में पहली बार मतदान करने वाले युवक और युवतियों में मतदान को लेकर कर बड़ा जोश और उत्साह देखा गया , उन्होंने कहा कि आज पहली बार मतदान करके उन्हें बड़ी ख़ुशी हो रही है ,उन्होंने कहा कि अब उन के वोट से जिला परिषद् , और ब्लॉक समिति के सदस्य चुने जायेगे। उन्होंने कहा कि वह गांव का विकास करवाने और गांव में आपसी भाईचारे को बनाकर रखने वाले उम्मीदवार को अपना मत देंगे।

पंचायती राज के चुनावो में कैथल जिला के सात खंडों ढांड, गुहला,कैथल,कलायत, पुंडरी ,राजौंद और सीवन के कुल 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता है जिनमें 3 लाख 31 हजार 263 पुरूष मतदाता तथा 2 लाख 89 हजार 186 महिला मतदाता व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। प्रशासन ने जिला के सभी मतदाताओं से निष्पक्षता पूर्ण अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की हुई है। कैथल जिला के ढांड खंड में 74 हजार 246 मतदाता हैं, जिनमें 39 हजार 216 पुरूष तथा 35 हजार 30 महिला मतदाता शामिल हैं। गुहला खंड में 84 हजार 730 मतदाता हैं, जिनमें 44 हजार 811 पुरूष तथा 39 हजार 919 महिला मतदाता शामिल हैं। कैथल खंड में 1 लाख 58 हजार 341 मतदाता, जिनमें 84 हजार 699 पुरूष तथा 73 हजार 642 महिला मतदाता हैं। कलायत खंड में 81 हजार 898 मतदाता, जिनमें 44 हजार 172 पुरूष तथा 37 हजार 726 महिला मतदाता हैं। पूंडरी खंड में 99 हजार 812 मतदाता, जिनमें 53 हजार 419 पुरूष तथा 46 हजार 320 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं। राजौंद खंड में 64 हजार 270 मतदाता, जिनमें 34 हजार 716 पुरूष तथा 29 हजार 554 महिला मतदाता शामिल हैं। सीवन खंड में 57 हजार 154 मतदाता, जिनमें 30 हजार 158 पुरूष तथा 26 हजार 995 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं।

Read also:जिला परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर, गगनदीप चौटाला का वार्ड नंबर 6 से नामंकन हुआ रद्द

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को शांति पूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करवाने हेतू जिला में कुल 692 बूथ स्थापित किए हुए थे । सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा हेतू अधिकारियों की नियुक्तियां पूर्व में ही कर दी गई हैं। ढांड खंड में 85, गुहला में 104, कैथल में 171, कलायत में 88, पूंडरी में 106, राजौंद में 68 तथा सीवन में 70 बूथ बनाए गए थे। समाचार लिखने तक कैथल जिला में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *