अंबाला(कृष्ण बाली): भीषण गर्मी पड़ने की वजह से अम्बाला कैंट नागरिक अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ा था। अब बरसाती मौसम आने के साथ साथ कई तरह की बीमारियों के आने का खतरा बढ़ गया है। बरसाती मौसम में डेंगू जैसी बीमारियां पनपने लगती है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयार है। इस बारे जब नागरिक अस्पताल की डॉ. चित्रा से बात की तो उन्होंने बताया की कैसे बीमारियों से लोग अपने आप को बचा सकते है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्लास्टिक का प्रयोग न करें साथ ही अपना कचरा नगर निगम की ट्रॉली में ही डालें। नालियों को साफ़ रखें। अपने घर की छत पर कोई भी ऐसे वस्तु न रखें जिसमें पानी एकठा हो। खाना ताजा खाएं खुले में बाहर रखे खाने में बैक्टीरिया जल्दी पनपता है जिससे खाना ख़राब हो जाता है। इस मौसम में बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग टाइम टू टाइम विजिट भी करता है और लोगों के घरों में जाकर चेक भी करता है।
कांग्रेस MLA को मिली जान से मारने की धमकी, शुभचिंतक बताकर बताई सुपारी की कीमत
अस्पताल में बढ़ती मरीजों के संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हर मौसम अलग तरह की बीमारियां लेकर आता है। उन्होंने कहा की गर्मियों में खाना पीना जल्दी ख़राब हो जाता है और बाहर रखा हुआ खाना खाते हैं जिसकी वजह से बीमारियां पनपती हैं। वहीं, उन्होंने अस्पताल में मरीजों की संख्या कैसे कम हो ये मरीजों के ऊपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी चेतावनियां आती है उन पर अमल करना और प्रीकोशन ले ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग हमेशा ही हर स्तिथि से निपटने के लिए तैयार रहता है और हर सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण अस्पताल में मिल रही अच्छी सुविधा और अच्छे स्टाफ को भी बताया। उन्होंने कहा की दूसरे जिलों से भी यहा मरीज आते है जिस वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती है। उन्होंने हर जिले के स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया की वे अपने इलाके के मरीजों को देखें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
