IND vs SA Match : सेंचुरियन में एकतरफा टेस्ट मैच में तीन दिनों के भीतर भारत की दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त हो गई। भारतीय बल्लेबाजों को तेज रफ्तार प्रोटियाज गेंदबाजी और पिच की उछाल से जूझना पड़ा। ये कठिन चुनौती थी जिसके नतीजे भारत के खिलाफ रहे। पहले टेस्ट में भारत पारी और 32 रन से हार गया।बल्लेबाजी की मुश्किलों के बीच जो शख्स मजबूती से डटा रहा, वो था विराट कोहली। तेज गेंदबाजी के खिलाफ कोहली के मजबूत रुख ने उनके शानदार कौशल और धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने 82 गेंदों पर 76 रन की अहम पारी खेली।
Read also- प्रदूषण के बीच होगा नए साल का आगमन, अगले छह दिनों तक प्रदूषण से कोई राहत नहीं; कई इलाकों में AQI 400 पार बरतें सावधानी
सेंचुरियन टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन और विकट परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजी की क्षमता पर गहरा सवाल था।पहली पारी के हीरो के. एल. राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। जानसेन, रबाडा, बर्गर और कोएट्जी जैसे गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी क्रम फिसड्डी साबित हुई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी 2024 से शुरू होगा।सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
