Dadi-Nani Ki Baatein: आजकल लोगों की जिंदगी भागदौड़ वाली जिंदगी बन गई हैं.इस भागदौड़ वाली लाइफ में हम कई काम करते है.कुछ काम ऐसे होते है जिन्हे हम पूरा करते हैं लेकिन उन कामों पर ध्यान नहीं देते हैं. वह काम उल्टा- पुल्टा हो जाता है. लेकिन कभी-कभी जाने-अनाजने में हुए गलत कामों से शुभ फल मिलते हैं.Dadi-Nani Ki Baatein
Read also –IND vs ENG 2nd ODI Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, विराट कोहली की वापसी
आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता हैं कि कपड़े बदलते समय हमारा ध्यान नहीं होता हैं और जल्दबाजी के चक्कर में हम कपड़े उल्टे कपड़े पहन लेते है और फिर जब हमें पता चलता है कि हमने हमने उल्टे कपड़े पहन लिए. ऐसी गलती आप से भी हुई होगी. लेकिन बड़ो की माने तो जाने-अनजाने में पहने हुए उल्टे कपड़े किसी शुभ सकेंत होता हैं.
दादी-नानी की बहुत सारी ऐसी मान्यताएं होती है. जिन से हम प्रभावित होते है. इसलिए कई बार हमें दादी-नानी की ये बातें बड़ी ही अटपटी लगती हैं लेकिन लेकिन अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे. आइए जानते हैं उल्टे कपड़े पहनना किस बात का है संकेत.
Read also –पी.वी. सिंधु चोट के कारण बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से हुईं बाहर
गलती से उल्टे कपड़े पहनने की मान्यता
- आपको बता दें कि अगर किसी बच्चे को बुरी नजर लगी हो तो उसे शनिवार के दिन उल्टा कपड़ा पहनाना चाहिए. यह बुरे नजर के प्रभाव को भी उल्टा कर देता है.
- कई बार जल्दबाजी में हम उल्टे कपड़े पहन लेते हैं, लेकिन गलती से पहना उल्टा कपड़ा भविष्य में अच्छी खबर मिलने की ओर इंगित करता है.
- अगर किसी जरूरी काम में जाते समय आप उल्टे कपड़े पहन लेते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको उस काम में जरूर सफलता मिलेगी.साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गलती से उल्टे कपड़े पहनकर मंदिर चले जाना भी अच्छा संकेत माना जाता है.
- लेकिन इस बात का ध्यान रखें जानबूझ कभी भी उल्टे कपड़े नहीं पहनें. साथ ही रात को सोते समय भी उल्टे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है और यह निकट भविष्य में कुछ बुरा होने का संकेत देता है.