India Inflation Rate- थोक महंगाई दर लगातार पांचवें महीने अगस्त में -0.52 फीसदी रही। लेकिन खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में तेजी देखी गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दर अप्रैल से माइनस में है और जुलाई में ये -1.36 प्रतिशत थी। पिछले साल अगस्त में ये 12.48 फीसदी थी।……India Inflation Rate
अगस्त में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 10.60 फीसदी रही, जो जुलाई के 14.25 फीसदी से कम है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, “अगस्त 2023 में मुद्रास्फीति की नकारात्मक दर मुख्य रूप से पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मिनरल ऑइल्स, बुनियादी धातुओं, केमिकल और केमिकल उत्पादों, कपड़ा और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट की वजह से है।
Read also-अडाणी समूह ने हरित हाइड्रोजन की मार्केटिंग के लिए जापान के कोवा ग्रुप से मिलाया हाथ
अगस्त में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति -6.03 प्रतिशत थी जो जुलाई में -12.79 प्रतिशत थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -2.37 फीसदी रही जबकि जुलाई में ये -2.51 फीसदी थी। आरबीआई ने पिछले महीने लगातार तीसरी बैठक में मुख्य ब्याज दर में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति तैयार करने के लिए खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। अगस्त के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत है, जो जुलाई के 7.44 प्रतिशत से कम है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
