टमाटर की कीमतों में सरकारी राहत, अब 70 रुपये में मिलेगा 1 KG टमाटर

(अजय पाल) – टमाटर की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है दिल्ली एनसीआर समेत देश कई हिस्सों में टंमाटर 150 से 200 रुपये किलो में मिल रहा है टमाटर के साथ  ही धनिया ,मिर्च ,अदरक तक के  दाम आसमान छू रहे है आम आदमी को सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर के दामों में कमी कर दी है बता दे कि अब दिल्ली में 1 किलो टमाटर की कीमत 70 रुपये तक कर दी है।

Read also-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 2024 का लोकसभा चुनाव, बैठक में प्रस्ताव किया पारित

जानिए कौन सी  संस्थाएं  बेच रही  टमाटर ? – टमाटर की आसमान छूती कीमत से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने कम दरों पर टमाटर बेचने का फैसला लिया। कम दाम में जनता को टमाटर दिलाने का जिम्मा  सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड और एनसीसीएफ कर रही है।

जानिए कहां से खरीद सकते है सस्ते टमाटर – बता दे कि  (NCCF) ने सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार  महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे है। अगर आप दिल्ली रहते है  टमाटर को उचित दाम में खरीदना चाहते है तब आप दिल्ली में  ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगाए गए है जहां से आसानी से टमाटर खरीद पाएंगे। इसके अलावा  दिल्ली-एनसीआर में अलग अलग स्थानों पर  20 से अधिक मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *