राजौरी में एक परिवार ने दिखाई सूझबूझ, पाक गोलाबारी से बचने के लिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में ली शरण

Jammu Kashmir: A family in Rajouri showed wisdom, took shelter in a septic tank under construction to escape Pakistani shelling, Septic tank under construction, shelter inside septic tank, Jammu Kashmir, Rajouri, Pak shelling, A family escaping from Pak shelling in an under construction septic tank in Rajouri

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर से सूझबूझ और जान बचाने का एक अनोखा तरीका सामने आया, जहां राजौरी में एक परिवार ने शनिवार 10 मई को पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी से खुद को बचाने के लिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को अस्थायी बंकर के रूप में इस्तेमाल किया।

Read Also: पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी… सरकार ने दिए नुकसान के आकलन के आदेश

जैसे ही सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई, किशोरी लाल पंडित का परिवार अपनी जान बचाने के लिए सेप्टिक टैंक के अंदर छुप गया। इस टैंक ने किशोरी लाल के चार बच्चों सहित परिवार के सात सदस्यों की जान बचाई। हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते राजौरी सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक था। किशोरी लाल कहते हैं कि शनिवार को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम होने से क्षेत्र में शांति लौट आई है, लेकिन उनका परिवार अभी भी डर के साये में जी रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *