SCO समिट में बिलावल के सामने भारत ने की सीधी बात और कहा सीमा पार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे

 (अजय पाल) गोवा में आज एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। एस जयशंकर ने एससीओ की मीटिंग के दौरान सभी विदेश मंत्रियों का अभिवादन स्वीकार किया। मीटिंग के दौरान एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा भारत सीमा पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सभी देशों से मिलकर आतंकवाद से लडने का आह्वान किया।

जानिए विदेश मंत्री जयशंकर क्या कुछ बोले

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा एससीओ की मीटिंग ऐसे समय में हो रही है। जब यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की पश्चिमी देशों के साथ तनातनी बनी हुइ है। तथा चीन के विस्तारवादी नीति के लेकर भी चिंता जाहिर की।

बैठक में हिस्सा ले रहे पाकिस्तान- चीन
आपको  बता दे कि भगवान  वैली हिंसा के बाद पहली बार मौका है जब चीन का कोई विदेश मंत्री भारत दौरे  पर है। तथा दोनों देश के रिश्ते तनावपूर्ण बने  हुए है। एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत की  और कहा पूरी तरह से आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगनी  चाहिए।

Read also: गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, जेल से जमानत पर आया था बाहर

 जानिए एससीओ के बारे में
एससीओ की स्थापना 15 जून 2001 में की गयी थी। एससीओ की स्थापना का उद्देश्य सदस्य देशों के साथ आर्थिक राजनीतिक और सैन्य संगठन को बढ़ावा देना था।एससीओ की बैठक हर साल आयोजित की जाती है।फिलहाल भारत एससीओ का अध्यक्ष है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *