मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक ट्रेनर चार्टर विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। ये हादसा बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कू टोला के घने जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला प्रशिक्षु पायलट और दूसरा इंस्ट्रक्चर बताया जा रहा है। दरअसल इस विमान हादसे में एक पायलट का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है।
बता दें कि हादसे से आए वीडियो में एक व्यक्ति शव जलता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नही मिली है कि हादसा किस वजह से हुआ है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली है कि किरनापुर के भक्कू टोला में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह घटना दोपहर 3.20 बजे की बताई जा रही है। दरअसल ये चार्टर्ड प्लेन लगभग 15 मिनट पहले बिरसी एयरक्राफ्ट से उड़ा था। जिसके बाद एयरक्राफ्ट धू धू कर जलने लगा।
Read also:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के पूसा में ‘ग्लोबल मिलेट्स श्री अन्न सम्मेलन’ का किया उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल का है। जिसके ट्रेनर चार्टर विमान में ये हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों व टीम द्वारा जांच की जा रही है। Rajasthan Balaghat chartered plane crash
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Rajasthan Balaghat chartered plane crash