India-Thailand: भारत पहुंचे थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय ने किया स्वागत

India-Thailand: Deputy Prime Minister of Thailand arrived in India, Foreign Ministry welcomed In hindi news

India-Thailand: भारत के दौरे पर हैं थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री पर्णप्री बहिधा-नुकारा। सोमवार यानी आज 26 फऱवरी को वे नई दिल्ली पहुँचे। विदेश मंत्रालय ने उनका स्वागत किया।

नुकारा करेंगे एस जयशंकर के सह-अध्यक्षता

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री पर्णप्री बहिधा-नुकारा 4 दिनों के लिए भारत दोरे पर आए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहना है कि पर्णप्री बहिधा-नुकारा 10वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हैदराबाद हाउस में सह-अध्यक्षता करेंगे।

रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

उप-प्रधानमंत्री नुकारा का स्वागत करने के लिए पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को नुकारा भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगे।

Read Also: ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार

भारत में कब से कब तक रहेंगे नुकारा 

बता दें कि नुकारा की आज 26 फरवरी से भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू होगी। कल यानी मंगलवार 27 फरवरी को पर्णप्री बहिद्ध-नुकारा मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने वाली हैं। चूकी वो भारत 4 दिनों के लिए आए हैं इसलिए 28 फरवरी को वह अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा समाप्त करने के बाद भारत से प्रस्थान करेंगे।

9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक

गौरतलब है कि ये भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक है। इससे पहले 9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक 17 अगस्त, 2022 को बैंकॉक में आयोजित की गई थी। तब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए बैंकॉक गए थे। बता दें, उस समय थाईलैंड के उप प्रधान मंत्री डॉन प्रमुदविनई थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *