India vs Pakistan Highlights : शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के मैच में रविवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 105 रन बनाए। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस मैच को 11.2 ओवर में जीतना था लेकिन टीम बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करती दिखी.India vs Pakistan Highlights
Read also-कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का BJP पर तीखा वार,कहा – बीजेपी ‘खोखले नारों’ के भरोसे है
दो मैचों में पहली जीत से भारतीय टीम ग्रुप तालिका में पांचवें से चौथे नंबर पर आ गई है।पाकिस्तान हार के बावजूद तीसरे पोजिशन पर है।
शेफाली वर्मा ने 35 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत ने गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 24 गेंद में एक चौके की मदद से 29 रन का योगदान दिया।जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 23 रन बनाए।हरमनप्रीत चोट के कारण मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह में भी नहीं आईं।
Read also- Bigg Boss 18: क्या शादी करने वाले हैं सलमान खान, दुल्हन को लेकर किया खुलासा
पाकिस्तान की ओर से कप्तान फातिमा सना 23 रन देकर दो विकेट लिए।इससे पहले श्रेयंका और अरुंधति ने किफायती गेंदबाजी की। प्लेयर ऑफ द मैच अरुंधति ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा सोभना को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन निदा डार ने बनाए।