सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब को लेकर मचा है बवाल !

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में आ गए है।

सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।

सलमान खुर्शीद की किताब के इस अंश पर हमलावर हुई बीजेपी ने इसे हिंदुत्व का अपमान बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोला।

सलमान खुर्शीद की किताब के जवाब में BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये सिर्फ सलमान खुर्शीद या कांग्रेस के कुछ नेताओं की लाइन नहीं है बल्कि आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है।

बीजेपी ने अन्य नेताओं ने भी सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस की पाठशाला ही ऐसी है। ऐसी बेवकूफी भरी बातों का कोई मतलब नहीं है।

किताब को लेकर विवाद बढ़ा तो सलमान खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने किताब में राम मंदिर के फैसले का समर्थन किया है, इससे हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read भारत समेत 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की Afghanistan पर हुई अहम बैठक के बाद जारी Delhi Declaration Document

सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से करने पर कहा कि क्यों बोको हराम को बुरा नहीं कहना चाहिए ? मुझे जो अच्छा लगा मैंने कहा।

खुर्शीद ने कहा कि अपनी पूरी किताब में 300 पेजों में मैंने अच्छा ही कहा, लेकिन एक जगह पर जो बुरा लगा, उसके बारे में लिख दिया।

अपने जवाब में सलमान खुर्शीद ने ये भी कहा कि पहले अपना धर्म समझो, सनातन धर्म समझो. गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलो।

सलमान खुर्शीद की इस किताब को लेकर उठे विवाद से कांग्रेस आधिकारिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए किनारा करती नजर आई।

Also Read सीएम चन्नी के स्पीच के दौरान पंजाब विधानसभा में भारी हंगामा

हालांकि, सलमान खुर्शीद की किताब के विमोचन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। जो फूट डालो राजनीति करो की बात कहते हैं, वो ही कहते हैं कि हिंदुत्व खतरे में हैं।

सलमान खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई और 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो गई है।

सलमान खुर्शीद की यह किताब ऐसे समय में आई है जब सभी पार्टियां यूपी चुनाव की तैयारी में लगी है और खुद उनकी पार्टी कांग्रेस नरम हिंदुत्व की लाइन पकड़कर चुनाव में उतर रही है।

ऐसे में सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व का जिक्र कर विवाद बढ़ा दिया है और बीजेपी इस मौके को भुनाते हुए कांग्रेस को बैकफुट पर लाने में जुट गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *