Coast Guard DG Rakesh Pal :भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई के सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।राकेश पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल में बतौर 25वें महानिदेशक कार्यभार संभाला था। राकेश पाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय तटरक्षक बल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें दिन में सरकारी राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया।निधन की खबर सुनते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राकेश पाल को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल पहुंचे।
Read also-Faridabad News: मातम में बदली भंडारे की खुशियां, खौलती कड़ाही में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत
कौन थे राकेश पाल? रक्षा मंत्री रविवार को चेन्नई में डीएमके के पूर्व अध्यक्ष एम. करुणानिधि की 100वीं पुण्यतिथि पर 100 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने के लिए समारोह में शामिल हुए थे।अधिकारियों ने बताया कि राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। राकेश पाल ने अपने 34 साल से ज्यादा के करियर में कई अहम पदों पर सेवाएं दी थीं।उन्होंने तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के कमांडर, नीति और योजना के उप- महानिदेशक और नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभाला था।
Read also-कोलकाता रेप-हत्याकांड मामले में ममता बनर्जी पर बिफरे चिराग पासवान, दिया बड़ा बयान
DG राकेश पाल ने महत्वपूर्ण पदों पर किया काम – उन्होंने नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (अवसंरचना और निर्माण) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे कई प्रतिष्ठित पदों पर भी सेवाएं दी थीं।राकेश पाल को समुद्र की गतिविधियों में व्यापक अनुभव के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारतीय तटरक्षक पोतों जिनमें मुख्यतः भारतीय तटरक्षक पोत समर्थ, भारतीय तटरक्षक पोत विजित, भारतीय तटरक्षक पोत सुचेता कृपलानी, भारतीय तटरक्षक पोत अहिल्याबाई और भारतीय तटरक्षक पोत सी-03 जैसे सभी कैटेगरी के पोतो की कमान संभाली थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter