(प्रदीप कुमार)- संयुक्त अरब अमीरात UAE में भारतीय मूल के भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने दक्षिण अमेरिका की एक गर्भवती महिला की गर्भाशय से संबंधित महत्वपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
डॉ. मनदीप सिंह, गर्भाशय से संबंधित स्पाइना बिफिडा रिपेयर सर्जरी करने वाले भारतीय मूल के पहले डॉक्टर बन गए हैं। मुंबई से जुड़ाव रखने वाले डॉ. मनदीप सिंह ने अबू धाबी के बुर्जील मेडिकल सिटी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम के साथ यह जटिल सर्जरी की है।अस्पताल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि डॉक्टरों की टीम ने 24 सप्ताह के बच्चे में रीढ़ की हड्डी की विसंगति को ठीक किया। अस्पताल ने कहा कि कोलंबिया की मरीज ने अपने बच्चे के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक जटिलताओं को रोकने की उम्मीद में दुर्लभ ओपन स्पाइना बिफिडा भ्रूण सर्जरी कराई।
Read also –NSA अजीत डोभाल ने उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर US NSA जेक सुलिवन से की बातचीत
डॉ. मनदीप सिंह ने सर्जरी को ‘‘अत्याधुनिक उपचार’’ बताया जिसमें शिशुओं में परिणामों में काफी सुधार करने की क्षमता है। सिंह ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारत में संस्थानों और विशेषज्ञों के साथ सहयोग करके, हम देश में इस तरह के उन्नत उपचारों की पहुंच बढ़ा सकते हैं, जिससे विदेश यात्रा की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।’’स्पाइना बिफिडा एक विकार है जो तब होता है जब मेरुदंड और रीढ़ की हड्डी ठीक से नहीं बनती है। इस विकार में रीढ़ की हड्डी एमनियोटिक द्रव के संपर्क में आ जाती है और परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता हो जाती है।गर्भाशय में स्पाइना बिफिडा रिपेयर का उपचार हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं है और दुनिया भर में केवल 14 अस्पतालों द्वारा यह किया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
