IP यूनिवर्सिटी के MBA स्टूडेंट ने हॉस्टल बिल्डिंग से कूदकर दी जान

CRIME , MBA STUDENT SUICIDE IN DWARKA DELHI, STUDENT SUICIDE IN IP UNIVERSITY, MBA STUDENT DIED IN IP UNIVERSITY, STUDENT SUICIDE IN IP UNIVERSITY, MBA STUDENT COMMITTED SUICIDE IN IP UNIVERSITY DWARKA DELHI"

IP university Suicide : दिल्ली के आईपी विश्वविद्यालय में 25 साल के एक छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि रविवार को हास्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाम 6.20 बजे द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में खुदकशी की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। छात्र की पहचान बिहार में वैशाली के गौतम कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वो आईपी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में भेजा गया है। पूछताछ और मामले की जांच की जा रही है।मरने वाले छात्र के परिवार ने कहा कि घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन कोई कार्रवाई नहीं की।

Read also- Noida Crime: प्रॉपर्टी का विवाद सुलझाने के लिए बुलाया मेट्रो स्‍टेशन, गोली मारकर की हत्या

Read also –अगर पहला प्यार सच्चा हो तो दूसरे से मोहब्बत कभी नही होती, दिल की बात दिमाग से समझिए

मृतक गौतम के भाई गौरव ने कहा कि मेरे भाई ने सुसाइड कर लिया उसने। अभी तक हमें किसी ने ये इन्फॉर्म नहीं किया कि जिंदा है, मर गया है, क्या हुआ है। हमने उसका बॉडी तक नहीं देखा है सर। अभी तक किसी का कॉल नहीं आया है सर। मैंने वॉर्डन को 50 कॉल किया है सर। 50 कॉल मेरे कॉल लॉग में है सर, 50 कॉल किया है। कुछ रिसीव नहीं किया है सर। व्हाट्सएप दिखा सकता हूं उसने क्या किया है। मैं अभी दिखाना नहीं चाहता हूं जब भी देखना होगा मेरे से पूछिएगा मैं दिखाता हूं, उसने क्लीयर लिखा है वॉर्डन मेरे पर प्रेशर बना रहा है, जबरदस्ती फसा रहा है।

पिता विनोद कुमार ने कहा कि स्टडी रूम में जाकर पुस्तकालय में जाकर लाइब्रेरी में जाकर रोज पढ़ता था, घंटों रहता था और कई बच्चे बोल रहे हैं अभी महीनों नहीं गुजरे हैं एडमिशन कराए हुए , कण-कण के बारे में अभी कुछ पता भी नहीं है कहां क्या हैं नए बच्चा जिसका एक महीने पहले एडमिशन हो सकता है उसको जानबूझ कर ऐसा किया गया। हमारी बात हुई है उससे पूछा कि पापा आपकी तबीयत कैसी है, मम्मी से बात हुई है। अचानक छह बजे के आस पास उसका मैसेज जाता है या मैसेज कर दिया जाता है कि पापा सुसाइड करने जा रहा हूं, वॉर्डन की वजह से आत्महत्या करनी पड़ रही है। पता नहीं किस कारण से। सूत्रों ने बताया कि उसे जन्मदिन की पार्टी मनाने पर हॉस्टल से निकाल दिया गया था। इससे वो परेशान था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *