श्रीहरिकोटा से इसरो के 100वें मिशन की उल्टी गिनती शुरू

ISRO News: Countdown for ISRO's 100th mission begins from Sriharikota, gslv-f15 nvs-02 isro launch, gslv-f15nvs-02 launch, gslv-f15, gslv-f15 launch satellite nvs-02, gslv-f15 lauch date, first gslv launched by india, isro launch gslv-f15, isro nvs-02 satellite launch, andhra pradesh news, ISRO

ISRO News: श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (इसरो) के ऐतिहासिक 100वें मिशन यानी जीएसएलवी रॉकेट के जरिए नेविगेशन उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए 27 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार यानी की आज 28 जनवरी को शुरू हो गई। अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने ये जानकारी दी।

Read Also: नंदयाला में गैस सिलेंडर विस्फोट में 2 की मौत, 8 लोग घायल

ये इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन होगा उन्होंने 13 जनवरी को पदभार संभाला था। सूत्रों ने बताया कि स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ भू-समकालीन उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) अपनी 17वीं उड़ान में नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-02 को लेकर यहां दूसरे लॉन्च पैड से 29 जनवरी को सुबह छह बजकर 23 मिनट पर प्रक्षेपित होगा।

Read Also: PM मोदी ने भुवनेश्वर में ‘ओडिशा बिजनेस समिट’ का किया उद्घाटन

यह नेविगेशन उपग्रह ‘नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन’ (नाविक) श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है, जिसका उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ भारतीय भूभाग से लगभग 1,500 किलोमीटर आगे के क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं को सटीक स्थिति, गति और समय की जानकारी प्रदान करना है। कई सूत्रों ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘27.30 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार देर रात दो बजकर 53 मिनट पर शुरू हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *