दिल्ली(प्रदीप कुमार)। जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे, थोड़ी देर में ही नतीजों का औपचारिक एलान होगा। 6 अगस्त 2022 को लोकसभा और राज्यसभा के कुल सांसदों की संख्या 780 है। इनमें से तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। वहीं संजय राउत जेल में है। अगर इन 37 सांसदों की संख्या घटाई जाए तो इस मतदान में भाग लेने वाले सांसदों की संख्या 743 बनती है, यानी उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 372 वोट की जरूरत है। बीजेपी के लोकसभा में 303 सांसद हैं और राज्यसभा में 91 सांसद हैं यानी बीजेपी के आपने ही सांसदों की कुल संख्या 394 है। जो बहुमत से 22 ज्यादा है।
अगर एनडीए के सभी सांसदों की संख्या को जोड़कर देखा जाए यह संख्या बढ़कर 441 हो जाती है। 5 नॉमिनेटेड सांसदों ने भी जगदीप धनकड़ की दावेदारी का समर्थन किया है। इसके अलावा गैर बीजेपी गैर एनडीए दलों में 81 सांसदों ने जगदीप धनकड़ की दावेदारी का समर्थन किया है। इसमें बीजू जनता दल, YSR कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी, टीडीपी,अकाली दल और शिवसेना के शिंदे गुट के सांसद शामिल है।
Read also: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा PM मोदी से की मुलाकात
अगर इन 81 सांसदों को एनडीए और नॉमिनेटेड एमपी के साथ जोड़ा जाए तो एनडीए के उप राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के पक्ष में 527 सांसदों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। यानी 70.83 फ़ीसदी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों का एनडीए के उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन हासिल हो सकता है। जबकि विपक्ष की प्रत्याशी मार्गेट अल्वा को करीब एक चौथाई वोट मिलने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
