(अजय पाल)-बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत की कोई फिल्म आए और हंगामा ना बरपे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता वहीं थलाइवर की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी रजनी के नाम का डंका बजता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज देशभर में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को लेकर उत्साह बना हुआ है. फिल्म को लेकर फैंस में खूब एक्साइटमेंट है तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ गुरुवार को रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी फैंस अपने ‘थलाइवा’ को देखने के लिए बेताब थे प्रशंसकों ने फिल्म को अद्भुत बताया और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की जमकर तारीफ की
Read also-प्रधानमंत्री ने नहीं दिया मणिपुर और देश की समस्याओं का जवाब, इसलिए किया वॉकआउट-कांग्रेस
फैंस ने की जमकर ताऱीफ-फिल्म बेहद शानदार हैआप हर किसी से इतने शानदार काम की उम्मीद नहीं कर सकते नेल्सन ब्रदर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने सावधानीपूर्वक योजना बनाई और उसे पूरा किया क्योंकि उम्मीदें ज्यादा थीं, दबाव ज्यादा था और उन्हें एक हिट देनी थी जेलर’ फिल्म को सन पिक्चर्स ने बनाया है।बता दें ‘जेलर’ 10 अगस्त को आज सभी जगह रिलीज हुई है. फिल्म में राम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ खास भूमिका में है रजनीकांत की 250 करोड़ी फिल्म 10 अगस्त को सभी जगहों पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर शुरुआत रुझान पॉजिटिव आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित यह फिल्म ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना लेगी।
जापान से भारत आया कपल-सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में जापान से आए Yasuda Hidetoshi कहते हैं कि वह Jailer देखने के लिए भारत आए हैं। वह फिलहाल चेन्नई में हैं। इस वीडियो को रजनीकांत के फैन फेज पर भी शेयर किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
