श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को गुरुवार को जयपुर के राजपूत भवन ले जाया गया। यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार देर शाम उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ में किया जाएगा।गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या के बाद राजपूत समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बुधवार को जयपुर बंद का आह्वान किया।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की तरफ से परिवार के सदस्यों को 72 घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार करने और श्याम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और ढिलाई बरतने के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आश्वासन मिलने के बाद जयपुर में अपना धरना खत्म कर दिया था।
Read also-मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सीएम के नाम पर आज लग सकती है मुहर, बीजेपी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
