‘विजय दिवस’ के पूरे हुए 25 साल, कारगिल में बाइक रैली का किया गया आयोजन

Jammu Kashmir: 25 years of 'Vijay Diwas' completed, bike rally organized in Kargil, Jammu News, Jammu News Today, Jammu News in Hindi, bike rally, #jammukashmir, #JammuAndKashmir, #jammu, #bikerally, #kargil-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Jammu Kashmir: भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए, कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार 2 जुलाई को पुराने कारगिल स्मारक से रंधावा टॉप (प्वाइंट 13620) तक स्मारक बाइक रैली का आयोजन किया गया।  Jammu Kashmir:

Read Also: नैनीताल में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, ये रैली 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की महत्वपूर्ण जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी। रैली का आयोजन भारतीय सेना ने एसएईएल और एनजीओ पवन पृथ्वी पानी के सहयोग से किया था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जयदीप चंदा ने पुराने कारगिल स्मारक पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह के साथ हुई, जिसमें 1947-48 में कारगिल की रक्षा करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को सम्मानित किया गया। इसमें शहीदों के नाम, उनकी रेजिमेंट और उनके के जरिए लड़ी गई लड़ाइयों की जानकारी शामिल है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित रहे।

Read Also: T20 विश्व कप विजेता लौटने वाले हैं घर… खिलाड़ियों को लेकर फ्लाइट आज होगी रवाना

इस विरासत स्थल में अब रक्षक और कैसिपर जैसे पुराने माइन-प्रोटेक्टेड वाहन हैं, साथ ही पॉइंट 13620 की प्रतिष्ठित पृष्ठभूमि के साथ “आई लव इंडिया” सेल्फी पॉइंट भी है, जो हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और लचीलेपन का प्रतीक है। 13,620 फीट की ऊंचाई पर ये चोटी भारत-पाक संघर्षों का केंद्र बिंदु रही है, जिसने 1947 से भारत और पाकिस्तान के बीच सभी चार युद्धों में लड़ाई देखी है। लगभग 35 किलोमीटर की बाइक रैली को रंधावा टॉप पर कुछ ही समय बाद हरी झंडी दिखाई गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *