Jammu-Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर अनंतनाग में बुधवार यानी की आज 18 सितंबर की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। पोलिंग सेंटर के बाहर वोट डालने के लिए वोटरों की लाइन लगी हुई हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव है।
Read Also: मौसम का सिलसिला बरकरार… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान
बता दें, पहले राउंड में कुल 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें 16 सीटें कश्मीर घाटी तो 8 सीटें जम्मू संभाग की हैं। 23 लाख से ज्यादा वोटर 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले फेज में जहां वोटिंग है, उनमें अनंतनाग की सात, पुलवामा की चार, किश्तवाड़, कुलगाम और डोडा की तीन-तीन और रामबन और शोपियां जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं।
Read Also: Jammu-Kashmir: 35 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडित वोटिंग के लिए एलिजिबल
आज (बुधवार) 18 सितंबर को जिन विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।