Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में लगातार शुष्क मौसम और जंगल की आग की बढ़ती घटनाओं से डोडा क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा है। इन घटनाओं की वजह से इलाके में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। बिगड़ते वायु प्रदूषण की वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। सर्दी, खांसी और बुखार सहित दूषित हवा से होने वाली कई बीमारियां इलाके में तेजी से फैल रही हैं।
Read Also: ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कथित अनियमितता को लेकर BJD ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा
बता दें कि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक हाल के दिनों में सांस संबंधी बीमारियों और फ्लू जैसे मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “वायु प्रदूषण और ठंड के मौसम स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में। साथ ही लोगों ने कहा कि जंगल की आग का धुआं पर्यावरण और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में तुरंत सख्त कदम उठाने की अपील की है।
Read Also: PM मोदी ने रोजगार मेले के अंतर्गत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
इसके साथ ही आपको बता दें कि जिला प्रशासन जंगल की आग को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ा रहा है। इसके अलावा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां देखने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है। इस बीच, विशेषज्ञों ने लोगों से फेस मास्क के इस्तेमाल करने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
