J&K: जम्मू कश्मीर में पुंछ के जिला प्रशासन ने प्लस्टा नदी के किनारे अपशिष्ट/नगरपालिका ठोस अपशिष्ट जैव-खनन परियोजना शुरू की है। ये काम नगर परिषद के साथ मिलकर किया जा रहा है। परियोजना का मकसद शंकर नगर डंपिंग ग्राउंड में कचरा जमा होने की गंभीर समस्या खत्म करना है। पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने बताया कि 82 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 16,000 मीट्रिक टन से ज्यादा पुराने कचरे का जैव-खनन किया जाएगा।
Read Also: किसान नेता ने कूच को लेकर कही बड़ी बात, श्याम सिंह राणा पर लगाया ये आरोप
ये काम दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इससे करीब 4 एकड़ जमीन फिर से मिल सकेगी। इस पहल का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। वे लंबे समय से कूड़े के ढेर को लेकर चिंता जता रहे थे। प्लस्टा नदी के किनारे डंपिंग साइट से नदी के किनारे अंतिम संस्कार करने वालों को भी परेशानियां होती हैं।
Read Also: उपराष्ट्रपति ने किया 4S का जिक्र, पराली जलाने की समस्या के समाधान को लेकर किया आह्वान
जैव-खनन परियोजना में पर्यावरण की लिहाज से टिकाऊ तरीके से कचरे को अलग करना, प्रसंस्करण करना और निपटारा करना शामिल हैं। फिर से मिलने वाली जमीन का इस्तेमाल विकास काम या सार्वजनिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। ये परियोजना लोगों को कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध और लीचेट से राहत देगी, जो कई बीमारियों, मक्खियों और गंदगी फैलने की मुख्य वजह है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

