चरखी दादरी(रिपोर्ट- प्रदीप साहू ): नई सब्जी मंडी में शैड की छत ना लगने से नाराज सैकड़ों व्यापारी, आढ़तियों व जमीदारों ने मंडी प्रधान के नेतृत्व में सब्जी मंडी में विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
सब्जी मंडी प्रधान नंदलाल ठुकराल ने बताया कि सब्जी मंडी में शैड की चादरों को बदलने का नाम लेकर चालीस दिन पहले टीनों को उतार कर उनको बेच दिया गया। शैड पर टीन नही होने के कारण किसानों व आढ़तियों की लाखों की सब्जी व फल धूप व गर्मी की वजह से नष्ट हो रहे हैं। आढ़तियों व दुकानदारों ने कहा जल्द ही शैड पर टीन नहीं लगाई गई तो किसान व व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
वही मंडी प्रधान ने कहा अगर चार पांच दिन के अंदर शैड़ का काम शुरू नहीं किया गया और बेची हुई शैड़ो की जांच नहीं की गई तो हम सब मिलकर सब्जी मंडी को अनिश्चित काल तक बंद करने के लिए मजबूर होगें।
ALSO READ- मंडियों में आढ़तियों के हड़ताल के बीच एक और नई समस्या, मांग पूरी नहीं होने तक डटे रहेंगे किसान
चरखी दादरी की नई सब्जी मंडी में शैड की छत ना लगने से नाराज दुकानदारों ने सब्जी मंडी में प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर छत लगाने का एल्टीमेटम दिया। उन्होनें कहा तय समय में काम शुरू नही हुआ तो दुकानदार बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान नितिन जांगू ने बताया कि मंडी में शैड पहले थी उसे उतारकर ठेकेदार ने ओने पौने दामों में बेच दिया और अब ठेकेदार नजर ही नहीं आ रहा। जब इस बारे में प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने पैसे ना होने का हवाला देकर कह दिया कि अभी टाइम लगेगा। इससे नाराज दुकानदारों ने छत लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। ओर मंडी बंद करने की बात कही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
