JP Nadda Shimla Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शनिवार को शिमला में पार्टी के नए राज्य कार्यालय की आधारशिला रखी।उन्होंने कहा कि यह नया कार्यालय संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।नया कार्यालय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे के पास माजथाई में स्थित है, जो यहां से लगभग 29 किलोमीटर दूर है।JP Nadda Shimla Visit JP Nadda Shimla Visit
Read also- पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पार्टी ने राज्य कार्यालय के लिए टुटू के समीप मजठाई पंचायत में 6.5 बीघा भूमि खरीदी है। इसमें 1000 लोगों की रैली को संबोधित करने और 200 वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी।(JP Nadda Shimla Visit) भाजपा ने साढ़े चार मंजिला भवन में दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय की तरह आनलाइन हर सुविधा नेताओं व कार्यकर्ताओं को मिले, इस दिशा में काम करने की योजना बनाई है। नया कार्यालय बनने के बाद दीपकमल कार्यालय को जिलास्तरीय कार्यालय बनाया जाएगा।
Read also- Delhi NCR GRAP-3: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 की पाबंदिया लागू
नड्डा ने 45 मिनट तक चले विधि-विधानपूर्ण शिलान्यास पूजन में भाग लिया और तत्पश्चात शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इससे पहले शुक्रवार रात को, नड्डा ने जय राम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर जाकर उनकी बेटी के विवाह पर उन्हें बधाई दी।
