जब अचानक भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने पत्रकारों के साथ की चाय पर चर्चा

(अवैस उस्मानी)-Justice DY Chandrachud– भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस DY चंद्रचूड़ आज शाम सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित मीडिया लाउंज में आए और सुप्रीम कोर्ट की खबरें कवर करने वाले पत्रकारों से मुलाकात की। मीडिया लाउंज में मुख्य न्यायाधीश ने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक रूप से बातचीत की और पत्रकारों के साथ चाय भी पी या यूं कहें कि चाय पर चर्चा की।.Justice DY Chandrachud
दरअसल, 13 सितंबर को मीडिया के अनुरोध पर CJI ने कहा था कि वह जल्द मीडिया लाउंज में आएंगे। शुक्रवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पत्रकारों से किया अपना वादा निभाया। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने वादा किया था तो उसे पूरा कर रहे हैं।

Read also-आप पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को झटका, खाली करना होगा सरकारी बंगला

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के अपने अदालती कामकाज को खत्म करने के बाद पत्रकारों से मुलाकात करने के लिए मीडिया लाउंज में आए। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई और आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में अनौपचारिक रूप से बातचीत की।
CJI चंद्रचूड़ ने बातचीत में भविष्य के लिए सुप्रीम कोर्ट की इमारत, वर्चुअल सुनवाई के लिए सुदृढ व्यवस्था, मूक- बधिरों के लिए इंटरप्रेटर की स्थायी व्यवस्था के अलावा हाईकोर्ट में हाईब्रिड सुनवाई के लिए निर्देशों का जिक्र किया। इस समय उनके साथ सुप्रीम कोर्ट सेक्रेटरी जनरल अतुल कुहेरकर के अलावा और भी अफसर साथ रहे। गौरतलब है कि CJI का पद संभालने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ अन्य जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट परिसर में अचानक दौरे पर निकल पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *