Karnataka: हम्पी में महिला से दुष्कर्म पर एक्शन में कर्नाटक सरकार, महिला सुरक्षा पर कही ये बात

Karnataka Crime News:

Karnataka Crime News: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने रविवार को भरोसा दिया कि हम्पी में एक विदेशी नागरिक और एक होमस्टे मालिक के साथ हाल ही में हुए बलात्कार के मद्देनजर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपायों को काफी मजबूत किया जाएगा। परमेश्वर ने कहा, “तीनों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक मल्लेशा और दूसरा चेतन सैथम है, दोनों गंगावती के रहने वाले हैं। हम तीसरे की तलाश कर रहे हैं। उसे भी हम शायद आज या कल तक पकड़ लेंगे। ये एक दुखद घटना है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें इन जगहों पर सुरक्षा उपायों पर फिर से विचार करना होगा, ताकि पर्यटक आ सकें और सुरक्षित तरीके से समय बिता सकें।”

Read Also: Business News: रैपिडो के सह-संस्थापक पी. गुंटूपल्ली बोले- रैपिडो इस साल 500 शहरों में करेगी विस्तार

मंत्री ने ये भी कहा कि आने वाले समय में कर्नाटक आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी जाएगी।परमेश्वर के अनुसार छह मार्च की रात को एक इजराइली नागरिक सहित दो विदेशी नागरिक दो अन्य लोगों के साथ तुंगभद्रा नहर के किनारे तारों को देखने गए थे। तीन युवक उनके पास पहुंचे और पेट्रोल पंप का रास्ता पूछा। जब पर्यटकों ने कहा कि हमें नहीं पता है तो युवकों ने उन्हें लूट लिया।

Read Also: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिसां, कुकी बहुल इलाकों में बंद के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित

एक पर्यटक का अजनबियों से झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर युवकों ने पर्यटकों को नहर में धकेल दिया। तीन पर्यटक भागने में सफल रहे, जबकि चौथी लापता हो गई और बाद में उसका शव मिला।अजनबियों ने कथित तौर पर दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया। परमेश्वर ने कहा कि अमेरिकी नागरिक का शव बरामद कर लिया गया है और इस संबंध में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल. अरासिद्दी ने कहा, “हमें अभी ये जांच करनी है कि उनके खिलाफ कितने मामले दर्ज किए गए हैं। हमें उनसे आगे की पूछताछ करनी है और फिर उन्हें अदालत में पेश करके हिरासत में लेना है। हमने उनके पास से दो मोबाइल और एक कैमरा बरामद किया है। हम सभी प्रक्रियाएं पूरी करेंगे और जांच को आगे बढ़ाएंगे।”

मृतक के दोस्त बिबास ने कहा, “वो अक्सर यात्रा करता था, उसके कई दोस्त थे। वो मुझे कॉल करता था, मैसेज करता था और मुझसे बात करता था। हम अच्छे दोस्त थे। उसे शराब पीने जैसी कोई बुरी आदत नहीं थी। कल शाम को मुझे सबसे पहले पता चला कि वो लापता है, मुझे नहीं पता था कि उसकी मौत हो गई है। वो ओडिशा का रहने वाला था।स्थानीय निवासी लक्ष्मण ने कहा, “ऐसी हादसे आगे न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस क्षेत्र में सभी तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगनी चाहिए। इस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र बनाया जाना चाहिए और प्रशासन को ये तय करना चाहिए कि बाहरी लोग यहां न आएं। मैं सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से सभी ग्रामीणों की ओर से त्वरित कार्रवाई करने की अपील करता हूं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *