कर्नाटक के सीएम कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे और कोविड-19 टेस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम के कोराना संक्रमित होने के बाद दिल्ली का उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। Karnataka News,
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।
सीएम बोम्मई ने ट्वीट किया, “मैंने हल्के लक्षणों के साथ कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और घर पर खुद को अलग कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं। मेरी दिल्ली यात्रा रद्द हो गई है।” Karnataka News,
I have tested positive for Covid-19 with Mild symptoms and have isolated myself at home. Those who came in touch with me in last few days, kindly isolate yourself and get urself tested. My trip to Delhi stands cancelled.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) August 6, 2022
ನನಗೆ ಇಂದು ಕೋವಿಡ್-19 ಸೋಂಕು ದೃಢಪಟ್ಟಿದ್ದು, ಆರೋಗ್ಯವಾಗಿ ಇದ್ದೇನೆ. ನನ್ನ ಸಂಪರ್ಕಕ್ಕೆ ಬಂದವರು ದಯವಿಟ್ಟು ಕೋವಿಡ್ ಪರೀಕ್ಷೆ ಮಾಡಿಸಿಕೊಳ್ಳಿ. ನನ್ನ ದೆಹಲಿಯ ಪ್ರವಾಸ ರದ್ದಾಗಿರುತ್ತದೆ.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) August 6, 2022
Read Also देशभर में कोरोना के 19406 नए केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी हुई
सीएम बोम्मई को ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक और नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज नई दिल्ली जाना था, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। Karnataka News,
उनके भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने और राज्य के हालिया घटनाक्रम और 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में चर्चा करने की भी उम्मीद थी। बोम्मई ने शुक्रवार को दिन भर कई बैठकों और कार्यक्रमों में शिरकत की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
