Kerala Accident: केरल के त्रिशूर जिले में मंगलवार यानी की आज 26 नवंबर को तड़के एक ट्रक के सड़क किनारे तंबू में घुस जाने से दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सड़क किनारे तंबू बनाकर रहने वाले खानाबदोश थे।
Read Also: हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, Offline-Online दोनों तरह होगी पढ़ाई
पुलिस ने बताया कि घायलों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र डेढ़ और चार साल के करीब है। हादसे में दो महिलाओं की भी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।
