राजस्थान में बोले खरगे- कांग्रेस अपनी गारंटी निभाती है और मोदी की गारंटी जुमला बन जाती हैं

(प्रदीप कुमार)Rajasthan Election 2023 :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राजस्थान के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी के जुमलों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है,उसे निभाती है और मोदी जी जो गारंटी देते हैं, वो जुमले बन जाते हैं। राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।विशाल जनसमूह के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात का खंडन किया कि उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी प्रधानमंत्री के पिता का ज़िक्र किया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं।

Read also-राजस्थान में PM मोदी ने किया वादा, बीजेपी की सरकार बनी तो पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता

खरगे ने कहा कि मोदी जी स्वयं को गरीब बताकर सहानुभूति बटोरते हैं। मैं (खरगे) भी मजदूर का बेटा हूँ, मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं आती।मैं लोगों के हित के लिए राजनीति में आया हूँ, न कि उनसे झूठ बोलने के लिए, या उनका एक-दूसरे से बंटवारा कराने के लिए।खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के चुनाव में कई क्षेत्रों में घूम रहे हैं, लेकिन अब वे सभी को 15 लाख रुपए देने, दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के अपने पुराने वादे नहीं दोहराते। मोदी जी ने कुछ भी नहीं किया, वह सिर्फ झूठ बोलते हैं।
खरगे ने कहा कि देश के सरकारी विभागों में 30 लाख नौकरियां खाली हैं। लेकिन मोदी सरकार इन पदों को नहीं भर रही, ताकि वंचित वर्ग आरक्षण का फायदा लेकर सरकारी नौकरियां न पा सकें। सरकार संविदा पर नौकरी निकाल रही है, लेकिन इन लोगों के भविष्य का क्या होगा। मोदी सरकार का ध्यान सिर्फ अडानी जैसे अरबपतियों को और अमीर बनाने पर है।खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अकसर गांधी जी और नेहरू जी की विचारधारा के खिलाफ बोलते हैं। सच्चाई ये है कि इस देश में बड़े-बड़े बांधों से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज कांग्रेस ने बनवाए हैं। देश में हरित क्रांति भी कांग्रेस लेकर आई है। मोदी सरकार इस देश को बर्बाद कर रही। इस देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी का योगदान है। पीएम मोदी और उनके नेताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया? आरएसएस और भाजपा के कितने लोग आजादी के लिए लड़े। नेहरू जी और बाबा साहेब के साथ कई नेताओं ने मिलकर संविधान बनाया, लोगों को उनका अधिकार दिलाया।
खरगे ने कांग्रेस की गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा इन्हें लागू किया जाएगा। राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर,15 लाख रूपए का आपदा राहत बीमा तथा सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिए जाएंगे। दो रुपए प्रति किलो में गोबर खरीदी होगी।  सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस गारंटी कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की उन्नति और समृद्धि के लिए पूरी तरह समर्पित है। कांग्रेस सरकार की सामाजिक न्याय की योजना,आर्थिक सशक्तिकरण की सात गारंटी राजस्थान में असमानता मिटा रहीं हैं एवं राजस्थान को और खुशहाल बनाएंगी।खरगे ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस में भ्रष्टाचारी नेता हैं। लेकिन पीएम मोदी ने इन्हीं नेताओं को भाजपा में ले लिया और वह साफ हो गए, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह के पास बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है। उस मशीन में ये कलंकित लोग जाते हैं और पूरा स्वच्छ होकर बाहर निकलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *