बुराड़ी पहुंचे किसान वापस सिंधु बार्डर की तरफ कर रहे रुख

पंजाब हरियाणा किसानों का आंदोलन  लगातार तेज होता नजर आ रहा है ।कई किसान है जो दिल्ली में पहुंच चुके लेकिन बहुत से किसान ऐसे है जो अब तक दिल्ली के अलग अलग बाॅर्डर पर मौजूद है और वहां से हटना भी नही चाहते । किसानों का मानना है कि सिंधु बार्डर लगातार चलने वाला रास्ता है जहां से हम क्रेंद को जल्दी प्रभावित कर सकते हैं इसलिए जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती हम यहीं चक्का जाम करेंगे । ऐसे में बुराड़ी पहुंचे किसान भी कुछ खास शांत नजर नही आ रहे  है हांलाकि दिल्ली सरकार की ओर से किसानों के लिए खाने पीने ओर रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है लेकिन किसानों का कहना है की बुराड़ी निरंकारी मैदान दिल्ली के लगभग बाॅर्डर पर है और छोटा भी है।

गिरफ्तार किसान रिहा नहीं हुए तो करेंगे सडक़ें जाम-

दूसरी ओर  चरखी दादरी में  कर्मचारी, किसान व सामाजिक संगठनों ने मिलकर कृषि अध्यादेशों के विरोध में सडक़ों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर गिरफ्तार किए किसानों की रिहाई नहीं की तो रविवार को सडक़ें जाम कर देंगे। साथ ही आंदोलन को बढ़ाते हुए किसानों की रिहाई करवाकर दिल्ली कूच करेंगे।

ALSO READ-कोरोना वैक्सीन की डेवलपमेंट देखने पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद

कर्मचारी, किसान व अन्य संगठनों ने कृषि अध्यादेशों के विरोध में एकजुट होते हुए रोष प्रदर्शन किया। सभी संगठनों के सदस्यों ने रोष मीटिंग की और किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दर्ज मुकदमों को वापिस लेने की मांग की। सबने शहर में रोष स्वरूप जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया तो रविवार को बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। इसकी शुरूआत जिले की सडक़ों को जाम करके होगी।

एसकेएस के जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा व अधिवक्ता संजीव तक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए किसानों की रिहाई नहीं कि ऐसे में सभी संगठन एकजुट होते हुए रविवार को सडक़ें जाम करेंगे। वहीं किसानों की रिहाई होने के बाद सभी संगठनों के सदस्य दिल्ली के लिए कूच करेंगे और किसान आंदोलन में शामिल होंगे।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *