Female Eye Twiching: जानें महिलाओं में किस आंख का फड़फड़ाना माना जाता है शुभ ?

Female Eye Twiching

Female Eye Twiching: हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हमारी आंखें फड़फड़ाने लगती है। हम सोचते हैं कि ऐसा क्यों होता है ? हम कई बार इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं। ज्योतिष और समुद्रशास्त्र में इसे भविष्य से जोड़कर देखा जाता है। महिलाओं की दायीं आँख फड़कने (Twiching) को लेकर अलग-अलग मान्यताएं भी प्रचलित है। कई लोगों का मानना होता है कि ये किसी अशुभ घटना का संकेत हैं, तो कई लोग इसे भविष्य की घटना से भी जोड़कर देखते हैं। आइए जानते हैं कि इसका क्या मतलब है ?

Read Also: नाना-नानी के साथ महाकुंभ जा रही 11 साल की बच्ची की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत

क्यों फड़फड़ाती है दायीं आंख

समुद्र शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की दायीं फड़फड़ाने (Twiching)  का अर्थ होता है कि यह कोई शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह किसी परेशानी, झगड़े या मानसिक तनाव के संकेत हो सकता है। घर में भी किसी प्रकार की कोई अनबन हो सकती है, आपके कार्यस्थल पर कोई दिक्कत हो सकती है और किसी काम में रुकावट  आ सकती है।

Read Also: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज के लिए स्टारकास्ट को दीं शुभकामनाएं

बाईं आंख फड़कना माना जाता है शुभ

शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं की बाईं आंख, पलक और भौंह फड़कना (Twiching) शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपका कोई शुभ कार्य बनने वाला है। साथ ही आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। इसके साथ ही आपको अपने कार्य में तरक्की भी मिल सकती है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *