हिमाचल के कांगड़ा में भूस्खलन से कई घरों को नुकसान,लोगों ने सुरक्षित जगहों पर ली शरण

Rain In Himachal:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ। भूस्खलन का मलबा और गंदा पानी कोटला गांव के घरों में घुस गया जिससे कई घर पूरी तरह बर्बाद हो गए।प्रभावित इलाके से बेघर हुए लोग अपना जरूरी और घरेलू सामान लेकर पास के सुरक्षित इलाके कोटला बाजार में शिफ्ट हो गए हैं।मंगल सिंह प्रधान कोटला पंचायत, यहां पर दो-तीन घर तो बिलकुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और इनका जो जरूरी सामान है वो निकाल दिया गया है।मैं स्थानीय लोगों का बहुत ही शुक्रगुजार हूं जो कि इतना साथ दे रहे हैं और पूरी संस्थाएं पूरी तरह से इनकी मदद में लगी हुई हैं।

Read also-चंद्रयान-3’ की कामयाबी से Defense, Aeronautical Stocks के शेयरों में तेजी जारी

मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आने वाले घंटों में सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना मंडी, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *