Lok Sabha election 2024: झारखंड में सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा-कांग्रेस

Lok Sabha election 2024: Seat distribution with allies in Jharkhand will be decided in the next few days - Congress, congress ne kaha ki Jharkhand me sahyogion ke sath sito ka batwara kuchh dino me ho jayega, loksabha news in hindi

Lok Sabha election 2024: कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) के लिए सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा अगले दो-तीन दिन में हो जाएगा। झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रांची में कहा कि बीजेपी का दावा कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे देश में औसतन 40 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि 62 फीसदी लोग बीजेपी का समर्थन नहीं करते और उन लोगों के लिए इंडिया गठबंधन विकल्प है।

‘अन्याय काल’ क्या है?

मीर ने कहा कि लोगों को यह समझाया जाएगा कि ‘अन्याय काल’ क्या है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से झारखंड में गठबंधन की सरकार है, उसके अच्छे काम को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं। पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने 11, एजेएसयू पार्टी ने एक, जेएमएम ने एक और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी।

Read Also: Jammu Kashmir: राजौरी में भूस्खलन में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, लोगों में आक्रोश का माहौल

प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा..

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दो या तीन दिन में सीटें किसको कितनी मिलीं, ये क्लियर हो जाएगा और उसके बाद तो फेज टू है, उम्मीदवारों का तो सीट क्लियर होने के बाद ही फाइनल विव्यू लिया जाएगा, उसमें हमें कोई जल्दी नहीं है। बीजेपी चाहे अपने को कितनी बड़ी पार्टी कहे, मीडिया वीडिया से कहला दे, अपनी तारीफ करा दे, लेकिन हकीकत ये है कि 40 परसेंट से ज्यादा अभी तक उनको एवरेज में वोट नहीं मिला है, कुछ प्रांतों में तो थोड़ा ज्यादा, कुछ प्रांतों में तो एग्जिस्टेंस नहीं है। अगर आप टोटल देश का एवरेज देखें तो 38 परसेंट वोट को लेकर वो बैठे हैं।

Read Also: सिलेंडर में ब्लास्ट से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

इसका मतलब है कि 62 परसेंट लोगों ने भाजपा को अपनी पहली प्रिफरेंस नहीं दिया। 62 परसेंट लोग अलग-अलग पार्टी के शेप में, अलग-अलग जगह पर हैं तो उसी 62 परसेंट वोट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए इंडिया अलायंस बना और जिसका सबसे बेहतरीन मिसाल झारखंड में मिलेगा। कांग्रेस हो, जेएमएम हो, आरजेडी हो, सीपीआई हो, सीपीआई (एम) हो, तो उन लोगों के साथ तालमेल बेहतरीन तरीके से चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *