Jammu Kashmir: राजौरी में भूस्खलन में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, लोगों में आक्रोश का माहौल

Jammu Kashmir: Four people of the same family died in landslide in Rajouri, atmosphere of anger among the people. Jammu Kashmir ke Riyasi jile me bhuskhalan ke karan 4 laga ki maut in hindi news

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले में भूस्खलन में हाल ही में एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत के बाद इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने चारों की मौत के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। मृतकों का कच्चा घर भूस्खलन में ढह गया था, जिससे चारों की मौत हो गई है। गांव के लोगों का कहना है कि इलाके में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बनाने में लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ।

Read Also: Nyay Yatra: मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची न्याय यात्रा, राहुल गांधी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

हादसे के बाद लोगों ने जताई नराजगी

दरअसल, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। स्थानिय लोगों ने बता कि हाल ही में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बन रहा था जिसमें लापरवाही की गई और भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ही घर के 4 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Read Also: किसानों का दिल्ली मार्च आज,पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

PMGSY के इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीडीपी नेता मोहम्मद फारूक इंकलाबी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार 5 मार्च को इलाके का दौरा किया और लोगों के साथ-साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि मम्मनकोट तक पीएमजीएसवाई सड़क को हाल ही में बनाया गया था लेकिन मलबा वहां से नहीं हटाया गया। लोगों ने मांग की है कि पीएमजीएसवाई के इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराया जाए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *