LokSabha Election 2024: कांग्रेस-सपा गठबंधन की तस्वीर साफ, 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, बाकी सीटों पर SP और अन्य दल 

Lok Sabha Election 2024: The picture of Congress-SP alliance is clear, Congress will contest on 17 seats, SP and other parties on the remaining seats up-congress-samajwadi-party-alliance In hindi news

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन में प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  21 फरवरी यानी आज हुई सपा कांग्रेस की संयुक्त बैठक में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कांग्रेस यूपी की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी बची हुई सीटों पर सपा व अन्य दल चुनाव लडेगें। जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

Read also-किसानों का विकास हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी – बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी  – आगामी लोकसभा चुनाव यूपी में कांग्रेस इन सीटों पर दांव आज माएंगे। फतेहपुर सीकरी, बांसगांव,रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से आप व कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर सियासी घमासान जारी था। लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए 21 फरवरी को सपा और कांग्रेस में सहमति बन सकी। सपा व कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उपस्थित रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *